Posted inSikar News (सीकर समाचार)

शासन सचिव ने सखी वन स्टॉप सेंटर सीकर का किया औचक निरीक्षण

Rajasthan government secretary Mahendra Soni inspecting Sakhi One Stop Centre in Sikar

सीकर, राजस्थान सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने मंगलवार को सखी वन स्टॉप सेंटर, सीकर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में रह रही बालिका से संवाद किया, जिसने बताया कि वह बीते छह दिनों से यहाँ निवास कर रही है और उसे भोजन, सुरक्षा और सभी आवश्यक सुविधाएं मिल रही हैं।

प्रकरणों की समीक्षा और अभिलेख जांच

शासन सचिव सोनी ने केंद्र में अभिलेखों और प्राप्त मामलों की समीक्षा की।

  • जुलाई माह में 37 प्रकरण प्राप्त हुए
  • 26 पीड़िताओं को अस्थायी आश्रय दिया गया

महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी ने जानकारी दी कि सखी केंद्र में सभी कार्य नियमित और सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं।

वृक्षारोपण व श्रमदान का आयोजन

निरीक्षण के बाद केंद्र परिसर में वृक्षारोपण और श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने स्वयं पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में

  • महिला अधिकारिता विभाग के पर्यवेक्षक
  • सखी सेंटर कर्मचारी
  • पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान केंद्र के स्टाफ
    ने भाग लिया।

सजग लाड़ो अभियान के अंतर्गत कार्यशाला

केंद्र प्रबंधक विद्या जोशी ने बताया कि “सजग लाड़ो अभियान” के तहत ग्राम साथिनों की क्षमतावर्धन हेतु कार्यशाला भी आयोजित की गई, जो सफल रही।