सीकर, राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे हरियालों राजस्थान अभियान के तहत सीकर जिले के प्रभारी मंत्री संजय शर्मा 6 अगस्त को जिले के दो प्रमुख कस्बों करड़ और नीमकाथाना का दौरा करेंगे।
सुबह करड़ में 1111 पौधों का वितरण
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि मंत्री शर्मा सुबह 7 बजे जयपुर से प्रस्थान कर 9 बजे करड़ पहुंचेंगे। वे उगम संस्थान राजस्थान द्वारा ग्राम पंचायत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित नवीन प्राथमिक चिकित्सालय परिसर में 1111 पौधारोपण एवं वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
नीमकाथाना में दोपहर को वृक्षारोपण
इसके बाद मंत्री शर्मा सुबह 10:30 बजे करड़ से रवाना होकर दोपहर 12:30 बजे नीमकाथाना पहुंचेंगे। यहां नीमकाथाना माईनिंग एण्ड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति द्वारा आयोजित सिरोही रोड स्थित नर्सरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे।
अलवर के लिए प्रस्थान
नीमकाथाना कार्यक्रम के उपरांत प्रभारी मंत्री दोपहर 2:30 बजे अलवर के लिए रवाना होंगे।