लक्ष्मणगढ़ में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य एकता पदयात्रा आयोजित
सीकर, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ में जिला स्तरीय भव्य एकता पदयात्रा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ राजस्थान के नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रामलीला मैदान से तोदी महाविद्यालय तक उत्साहपूर्ण पदयात्रा
पदयात्रा ऋषिकुल रामलीला मैदान से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ पहुंची।
इस दौरान—
- श्री ऋषिकुल विद्यापीठ
- श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय
- भारतीय शिक्षण संस्थान
- एनसीसी एवं एनएसएस इकाइयां
- अनेक स्कूल व महाविद्यालय
के सैकड़ों छात्र—छात्राओं ने जोश के साथ भाग लिया।
पूरा वातावरण “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।
सरदार पटेल ने रियासतों को जोड़कर रचा इतिहास – यूडीएच मंत्री
समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने की।
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा—
“सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 562 रियासतों को एकसूत्र में पिरोकर जिस अखंड भारत का निर्माण किया, वह इतिहास का अद्वितीय कार्य है।”
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की प्रशासनिक दक्षता और दूरदर्शिता के कारण आज भारत एक सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है।
प्रधानमंत्री के आह्वान पर देशभर में एकता यात्राएं
राज्य मंत्री खर्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर में आयोजित एकता यात्राएं युवाओं को सरदार पटेल के प्रेरक जीवन से जोड़ने का माध्यम हैं।
उन्होंने कहा—
“यदि युवा सरदार पटेल के व्यक्तित्व और कृतित्व को समझ ले, तो राष्ट्र निर्माण का मार्ग और अधिक सशक्त होगा।”
स्वदेशी अपनाने की दिलवाई शपथ
यूडीएच मंत्री ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी और एकता ही राष्ट्र की सबसे बड़ी शक्ति है।
उन्होंने उपस्थित जनों को स्वदेशी अपनाने की शपथ भी दिलवाई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
समारोह में
- मोहनी देवी गोयनका महाविद्यालय
- पीएम श्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय
- भारतीय स्कूल
- भगवान दास तोदी महाविद्यालय
की छात्र—छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की रही विशेष मौजूदगी
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
स्वामी सुमेधानंद सरस्वती (पूर्व सांसद),
मनोज बाटड़ (भाजपा जिलाध्यक्ष),
उपाध्यक्ष नेमीचंद कुमावत,
नेछवा एसडीएम भावेश धनवंत,
तहसीलदार फारूक अली,
ईओ नवनीत कुमार,
डीएसपी दिलीप मीणा,
थानाधिकारी राजाराम,
प्राचार्य डॉ. नगेन्द्र सिंह नाथावत,
संयोजक अमित शर्मा,
पूर्व चेयरमेन दिनेश जोशी,
ललीत पंवार,
ललीत पुरोहित,
मनोज शर्मा,
जिला युवा अधिकारी मोहित चौधरी
सहित अनेक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक।