सीकर,  सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को ‘सरदार@150 समारोह’ के तहत सीकर में रन फॉर यूनिटी मार्च का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यूनिटी मार्च में उमड़ा जनसैलाब
‘रन फॉर यूनिटी’ मार्च तात्या टोपे सर्कल से शुरू होकर जाट बाजार, घंटाघर होते हुए रामलीला मैदान तक पहुंचा।
देशभक्ति गीतों के बीच युवाओं और नागरिकों ने सरदार पटेल के योगदान को याद किया।
मार्च में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत, जिला युवा अधिकारी मोहित कुमार, पुलिस, होमगार्ड, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस, और मेरा युवा भारत के वॉलंटियर्स सहित सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने याद किया लौह पुरुष का योगदान
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि आजादी के बाद भारत के 565 रियासतों के एकीकरण का श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को जाता है।
उन्होंने कहा कि “देश की एकता, अखंडता और समरसता को सशक्त बनाने में पटेल का योगदान अविस्मरणीय है।”
मंत्री ने युवाओं से देश के इतिहास को जानने और स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति श्रद्धा रखने की अपील की।
उन्होंने खुदीराम बोस, चापेकर बंधु, और सुभाष चंद्र बोस के बलिदान का उल्लेख किया और कहा कि नई शिक्षा नीति में भारतीय संस्कृति का समावेश गर्व का विषय है।
एकता दिवस और नशा मुक्ति की शपथ
रामलीला मैदान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एकता दिवस और नशा मुक्ति की शपथ ली।
साथ ही “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को दोहराया गया।
सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण में योगदान देने वाले सीकर के आदित्य चौधरी, महेंद्र खोवाल, और अनीश चौहान को सम्मानित किया गया।
ग्रामीण महिला कॉलेज और राधाकृष्ण मारू स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
आगामी कार्यक्रमों की जानकारी
जिला युवा अधिकारी मोहित कुमार ने बताया कि ‘सरदार@150 समारोह’ का आयोजन 6 अक्टूबर से 6 दिसंबर 2025 तक चलेगा।
इसके अंतर्गत एकता मार्च अभियान के तहत अनेक जनभागीदारी वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, महेश शर्मा, अनिता शर्मा, राजेश रोलण, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, डीईओ मुकेश जैमन, जनसंपर्क अधिकारी पूरणमल, और नगर परिषद आयुक्त शशीकांत शर्मा सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
