Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में सर्वेश माथुर का सर्वसमाज ने किया सम्मान

Sarvesh Mathur honoured in Sikar after promotion to senior secretary

सीकर | जिला कलेक्टर के निजी सचिव सर्वेश माथुर को वरिष्ठ निजी सचिव के पद पर पदोन्नति मिलने पर सर्वसमाज की ओर से भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर के लॉन में हुआ।


साफा, माला और प्रतीक चिन्ह से हुआ अभिनंदन

समारोह में सर्वेश माथुर को साफा पहनाकर, माला व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनों ने उनके समर्पण और सेवाभाव की प्रशंसा की।


वक्ताओं ने की सेवाओं की सराहना

कार्यक्रम में लक्ष्मणगढ़ से आए समाजसेवी ओमप्रकाश कुमावत, दिनेश बियाणी, अनुज सिहोटिया, गजानंद कुमावत व बलवंत सिंह चिराणा ने सर्वेश माथुर की कार्यशैली और प्रशासनिक समर्पण को प्रेरणादायक बताया।


प्रशासनिक व सामाजिक क्षेत्र के लोग रहे उपस्थित

समारोह में इन गणमान्यजनों की उपस्थिति रही:

  • श्रीराम कुमावत,
  • अमित दीवान,
  • श्रीराम (एएसआई, कंट्रोल रूम),
  • ईओ नवनीत कुमावत (लक्ष्मणगढ़),
  • छगन शास्त्री,
  • सम्पत चेजारा,
  • सत्येन्द्र आर्य,
  • मुख्य अभियंता रामावतार,
  • पूर्व आईएएस सुवालाल,
  • सुभाष बसावा, प्रकाश कुमावत, आनन्द व दिनेश सिहोटिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।