Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में सर्वेश माथुर बने पहले एसपीएस, हुआ सम्मान

Sarvesh Mathur honored in Sikar after SPS promotion ceremony

सीकर, जिला कलेक्टर कार्यालय, सीकर में कार्यरत निजी सचिव सर्वेश माथुर को राजस्व विभाग में वरिष्ठ निजी सचिव (SPS) पद पर प्रथम बार पदोन्नति मिलने पर सम्मानित किया गया।
राजस्थान निजी सहायक महासंघ की सीकर इकाई ने उन्हें माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी।


आरपीएससी निर्णय से मिली पदोन्नति

सर्वेश माथुर को यह पदोन्नति राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा सदस्य अयूब खान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दी गई सिफारिश के तहत प्राप्त हुई।
यह सीकर जिले के लिए गौरव की बात है कि माथुर जिले के प्रथम एसपीएस अधिकारी बने हैं।


परिजनों और साथियों ने दी शुभकामनाएं

सर्वेश माथुर को उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदारों और सहकर्मियों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इन्द्रचंद चोटिया, अनिल चोटिया, लोकेश सैन सहित कई अन्य लोगों ने भी उन्हें माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी।


कार्यालय स्टाफ रहा मौजूद

सम्मान समारोह में निजी सहायक श्रीकांत मिश्रा, हेमंत, कमल माथुर, सत्यनारायण, बजरंग मूंड, अनुराम शर्मा, इरशाद, मनीषा, पवन अमीर खान, प्रवीण, मुकेश माथुर, महेन्द्र सैन सहित कलेक्ट्रेट स्टाफ की मौजूदगी रही।