सीकर में मिशन परिवार विकास के अंतर्गत सास बहू सम्मेलन
सीकर। प्रजनन दर को कम करने और परिवार को सुदृढ़ बनाने के लिए जिले के गांवों में मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत सास बहू सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं।
सम्मेलन का उद्देश्य
सास और बहू के बीच परिवार नियोजन व प्रजनन के अनुभव साझा कर भ्रांतियों को दूर करना और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है।
आयोजन स्थल और प्रक्रिया
सम्मेलन स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र, अटल सेवा केन्द्र जैसे विभिन्न स्थानों पर आयोजित होते हैं। एएनएम और आशा कार्यकर्ता संभावित सास बहू की सूची बनाकर उन्हें आमंत्रित करती हैं।
जानकारी और शिक्षा
सम्मेलन में ज्ञानवर्धक खेल, गतिविधियों के माध्यम से परिवार नियोजन, सीमित परिवार के लाभ, विवाह की सही आयु, स्थाई एवं अस्थाई परिवार नियोजन विधियों की जानकारी दी जाती है।
अधिकारियों के बयान
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक महरिया और नोडल अधिकारी डॉ. हर्षल चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं को विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, निशुल्क दवा योजना आदि की जानकारी भी प्रदान करता है।
उम्मीद
इस कार्यक्रम से परिवार नियोजन की दिशा में सकारात्मक प्रभाव होगा और महिलाओं को अपनी सेहत सम्बंधित निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।