Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सावन का अंतिम सोमवार: शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक, गूंजे “हर हर महादेव” के नारे

Shiv devotees perform jalabhishek on last Monday of Sawan in Fatehpur temples

फतेहपुर (सीकर)। सावन मास का अंतिम सोमवार शिवभक्ति की उमंग और आस्था के रंग में सराबोर रहा। सुबह से ही “हर हर महादेव” के जयकारों से पूरा कस्बा गूंज उठा। शहर के प्रमुख शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और जलाभिषेक व पूजा-अर्चना के साथ भगवान भोलेनाथ को रिझाया गया।


शिवालयों में विशेष पूजा, कांवड़ियों ने किया जल चढ़ाना

लोहार्गल धाम से कांवड़ लाकर आए भक्तों ने बुद्धगिरी मंडी, नानू भैरव शिवालय, पीपल का बालाजी मंदिर, लक्ष्मीनाथ मंदिर, सारनाथ मंदिर, अमृतनाथ आश्रम सहित सभी प्रमुख शिव मंदिरों में शुद्ध जल से जलाभिषेक किया। साथ ही भक्तों ने सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना करते हुए विधिवत पूजा अर्चना की।


सामूहिक आराधना और पाठ कार्यक्रम

बुद्धगिरी मंडी में सावन मास महोत्सव के तहत सैकड़ों युवाओं ने एक साथ मिलकर पाठ किए और सामूहिक पूजा अर्चना में भाग लिया। इस दौरान भजन-कीर्तन और भोलेनाथ की आरती से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया।


महंत से लिया आशीर्वाद

मढ़ी परिसर में पहुंचे श्रद्धालु बाबा बुद्धगिरी व भगवान शिव के दर्शन के बाद महंत दिनेश गिरी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करते नजर आए।