लक्ष्मणगढ़ | सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के पास खोरू की भर आश्रम के पास बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खेत जा रहे बाइक सवार तीन लोगों को एक निजी स्कूल बस ने टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
खेत जा रहे थे बाइक सवार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक सुबह-सुबह खेत की ओर जा रहे थे कि तभी सामने से आ रही तेज़ रफ़्तार स्कूल बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
विरोध में उतरे ग्रामीण, मुआवजे की मांग
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण व परिजन मौके पर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि
- निजी स्कूल की लापरवाही से हादसा हुआ
- मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा मिले
- बस चालक व स्कूल प्रशासन पर सख्त कार्रवाई हो