Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में भारी बारिश के कारण 25 अगस्त को स्कूलों में अवकाश

Sikar schools closed on 25 August due to heavy rainfall warning

अतिवृष्टि चेतावनी के बीच जिला प्रशासन का निर्णय

सीकर जिले में लगातार हो रही भारी बरसात और मौसम विभाग द्वारा जारी अतिवृष्टि चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है।

25 अगस्त को स्कूलों में अवकाश

जिला कलक्टर मुकुल शर्मा ने आदेश जारी कर बताया कि सोमवार, 25 अगस्त 2025 को जिले के सभी राजकीय व निजी विद्यालयों (प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक) में छात्रों के लिए शैक्षणिक अवकाश रहेगा।

स्टाफ को उपस्थित रहना होगा

जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए मान्य होगा। विद्यालय के सभी शिक्षक व कार्मिक पूर्व की भांति अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश

जिला प्रशासन ने सभी संस्था प्रधानों को आदेश की पालना सुनिश्चित करने और बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।