श्रीमाधोपुर में उपखंड अधिकारी ने की साप्ताहिक बैठक
अजीतगढ़/विमल इंदौरिया। उपखंड अधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई। इसमें विभागीय योजनाओं और जनसुनवाई प्रकरणों के निस्तारण पर विशेष जोर दिया गया।
अस्पतालों और योजनाओं की समीक्षा
बैठक में अस्पतालों के प्रबंधन, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, जल जीवन मिशन की प्रगति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना और आंगनबाड़ी केंद्रों की सुविधाओं की समीक्षा की गई।
ई-फाइल और ई-डाक पर जोर
एसडीएम ने निर्देश दिए कि सभी सूचनाएं ई-फाइल/ई-डाक के माध्यम से ही भेजी जाएं।
साथ ही अगली बैठक में अधिकारी अपने-अपने विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की रिपोर्ट लेकर उपस्थित हों।
गांव-शहर चलो अभियान की तैयारी
बैठक में 15 सितम्बर 2025 से शुरू होने वाले गांव चलो अभियान/शहर चलो अभियान की कार्ययोजना भी बनाई गई।
इन अभियानों में आमजन के विभिन्न कार्यों का शिविर स्थल पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।