Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News : सुरक्षा जवान भर्ती शिविर जारी, 3 जनवरी तक अवसर

Security guard recruitment camp underway in Sikar district Rajasthan

सीकर | सीकर जिले के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अवसर अभी भी खुला है। सिक्योरिटी स्कील कौशल इंडिया एवं सिक्योरिटी एण्ड इंटेलिजेंस सर्विसेज, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा अधिकारी भर्ती शिविर फिलहाल जारी हैं।

भर्ती शिविरों की स्थिति

यह भर्ती अभियान 22 दिसंबर 2025 से शुरू हुआ था, जिसमें जिले की कई पंचायत समितियों में शिविर सफलतापूर्वक आयोजित हो चुके हैं।
अब भी शेष पंचायत समितियों में 3 जनवरी 2026 तक भर्ती शिविर लगाए जाएंगे।

शेष भर्ती शिविरों की तिथियां

कार्यक्रम के अनुसार आगामी शिविर इस प्रकार होंगे

  • 30 दिसंबर – पंचायत समिति श्रीमाधोपुर
  • 31 दिसंबर – पंचायत समिति दांतारामगढ़
  • 01 जनवरी – पंचायत समिति पिपराली
  • 02 जनवरी – पंचायत समिति नेछवा
  • 03 जनवरी – पंचायत समिति रामगढ़ शेखावाटी

सभी शिविरों का समय प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक रहेगा।

युवाओं के लिए क्या मौका?

इन शिविरों के माध्यम से युवाओं को

  • निजी सुरक्षा क्षेत्र में रोजगार
  • प्रशिक्षण व करियर ग्रोथ
  • सुरक्षित भविष्य का अवसर

मिलेगा।