Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक सुरक्षा जवान भर्ती शिविर

Job seekers attend security guard recruitment camp in Sikar district Rajasthan

सीकर, रोजगार की दिशा में युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है वीर फौजी सिक्योरिटी, जयपुर। संस्था द्वारा सीकर जिले में सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर भर्ती शिविर का आयोजन 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा।

इस संबंध में जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि शिविर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 3:30 बजे तक आयोजित होंगे।


भर्ती शिविर का समय-सारणी

  • 27 अक्टूबर – लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति
  • 28 अक्टूबर – धोद पंचायत समिति
  • 29 अक्टूबर – दांतारामगढ़ पंचायत समिति
  • 30 अक्टूबर – खंडेला पंचायत समिति
  • 31 अक्टूबर – नीमकाथाना पंचायत समिति
  • 3 नवम्बर – नेछवा एवं पिपराली पंचायत समितियाँ
  • 4 नवम्बर – पाटन एवं श्रीमाधोपुर पंचायत समितियाँ
  • 6 नवम्बर – फतेहपुर पंचायत समिति

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता मानदंड

  • सुरक्षा जवान: न्यूनतम योग्यता 8वीं पास
  • सुरक्षा सुपरवाइजर: न्यूनतम योग्यता 12वीं (इंटरमीडिएट) पास
  • लंबाई: जवान – 168 सेमी, सुपरवाइजर – 170 सेमी
  • आयु सीमा: 18 से 45 वर्ष
  • वजन: 50 से 90 किलोग्राम
  • उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है।

चयनित अभ्यर्थियों को मिलने वाले लाभ

भर्ती अधिकारी ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को निम्न सुविधाएं प्राप्त होंगी—

  • भविष्य निधि (PF)
  • कर्मचारी राज्य बीमा (ESI)
  • ग्रेच्युटी और पेंशन सुविधा
  • मेडिकल इंश्योरेंस और बोनस
  • 65 वर्ष की आयु तक स्थायी रोजगार का अवसर

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अपने—

  • मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र,
  • पहचान पत्र,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटो

के साथ निर्धारित तिथियों पर संबंधित पंचायत समिति स्थल पर उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।


अधिकारी का संदेश

राकेश चौधरी, जिला रोजगार अधिकारी, ने कहा—

“सीकर जिले के योग्य युवाओं के लिए यह रोजगार का उत्कृष्ट अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार अपने नजदीकी शिविर में शामिल होकर इस पहल का लाभ लें।”


मुख्य बिंदु

  • 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक सीकर में भर्ती शिविर
  • 8वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए मौका
  • वीर फौजी सिक्योरिटी कंपनी द्वारा आयोजन
  • 65 वर्ष तक स्थाई रोजगार की सुविधा