सीकर, जिला रोजगार कार्यालय सीकर और भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली की ओर से सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।
भर्ती का आयोजन
सहायक निदेशक राकेश खर्रा ने बताया कि भर्ती का आयोजन 11 सितंबर सुबह 11 बजे से जिला रोजगार कार्यालय, सीकर में किया जाएगा।
बुधवार को चयन प्रक्रिया
बुधवार को आयोजित भर्ती में 87 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 38 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
गुरुवार को इन क्षेत्रों के अभ्यर्थी
उन्होंने बताया कि गुरुवार को श्रीमाधोपुर और अजीतगढ़ क्षेत्र के अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होंगे। साथ ही, यह भर्ती अन्य सभी जिलों के युवाओं के लिए भी खुली है।