Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर भर्ती,कल पलसाना व पाटन के अभ्यर्थी लेंगे भाग

Youth attending security guard and supervisor recruitment drive in Sikar

भर्ती प्रक्रिया सीकर में जारी

सीकर, जिला रोजगार कार्यालय सीकर और भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली की ओर से सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर पदों पर भर्ती आयोजित की जा रही है।

जिला रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक राकेश खर्रा ने बताया कि भर्ती का अगला चरण 18 सितम्बर प्रातः 11 बजे से जिला रोजगार कार्यालय सीकर में होगा।

85 में से 37 का चयन

बुधवार को आयोजित भर्ती प्रक्रिया में 85 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 37 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि भर्ती में अन्य जिलों के उम्मीदवार भी भाग ले सकते हैं।

18 सितम्बर को विशेष मौका

18 सितम्बर को होने वाली भर्ती में विशेष रूप से पलसाना और पाटन के अभ्यर्थियों को भाग लेने का अवसर मिलेगा।