Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में 8 सितम्बर से सुरक्षा गार्ड एवं सुपरवाईजर की भर्ती शिविर

Security guard and supervisor recruitment camp in Sikar district

सीकर, जिला रोजगार कार्यालय, सीकर एवं भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 8 सितम्बर से कैम्पस प्लेसमेंट शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए सुरक्षा गार्ड और सुपरवाईजर पदों पर भर्ती के लिए है।

भर्ती का कार्यक्रम और जिलों की सूची

अभ्यर्थियों का चयन शाम 4 बजे तक किया जाएगा। शिविर में शामिल होने वाले जिलों में लक्ष्मणगढ़, नेछवा, फतेहपुर, रामगढ शेखावाटी, दांतारामगढ़, पलसाना, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़, खंडेला, धोद, नीमकाथाना, पाटन आदि शामिल हैं।

पात्रता व आवश्यकताएं

आवेदकों के लिए आवश्यक शर्तें:

  • 10वीं पास होना अनिवार्य
  • हाइट 170 सेमी, वजन 50 किलोग्राम, चेस्ट 80-85 सेमी
  • आयु 19 से 40 वर्ष के बीच
  • शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए

प्रशिक्षण और रोजगार की जानकारी

चयनित उम्मीदवारों को एसआईएस रिजनल ट्रेनिंग अकादमी, नीमच में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद उन्हें सरकार के प्रतिष्ठित संगठनों, औद्योगिक संस्थानों और मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार मिलेगा। स्थायी रोजगार की आयु 65 वर्ष तक होगी।

भर्ती अधिकारी और संपर्क

भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह और सहायक भर्ती अधिकारी निमाराम भर्ती स्थल पर उपस्थित रहेंगे। अभ्यर्थी शिविर स्थल पर ही पंजीकरण कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।