सीकर, जिला रोजगार कार्यालय सीकर की ओर से बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका सामने आया है। एन.एस.एस.एस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड जयपुर द्वारा सुपरवाइजर और सुरक्षा जवान पदों पर भर्ती की जा रही है।
भर्ती तिथि और स्थान
जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया 15 मई 2025 से शुरू होकर 21 मई 2025 तक विभिन्न स्थानों पर चलेगी। शिविर प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक होंगे।
15 मई:
- सीकर जिला रोजगार कार्यालय
- फतेहपुर
- लक्ष्मणगढ़
16 मई:
- धोद
- नेछवा
19 मई:
- दांतारामगढ़
- पिपराली
20 मई:
- खण्डेला
- श्रीमाधोपुर
21 मई:
- नीमकाथाना
- पाटन
पात्रता और शारीरिक मानदंड
भर्ती के लिए उम्मीदवार की ऊंचाई कम से कम 168 सेमी, वजन 55 किलोग्राम और आयु सीमा 19 से 40 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही शारीरिक रूप से फिट होना अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवारों को निम्न दस्तावेज साथ लाने होंगे:
- 10वीं की अंकतालिका
- आधार कार्ड
- 2 पासपोर्ट साइज फोटो
युवाओं के लिए अवसर
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा:
“यह भर्ती जिले के युवाओं के लिए रोजगार पाने का बेहतरीन अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों पर समय से पहुंचे।“