Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में सुपरवाइजर व सुरक्षा जवान भर्ती 30 जुलाई से

Youth attending apprenticeship fair at ITI Udawas Jhunjhunu campus

सीकर, जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। लीडर सिक्योरिटी प्रा. लि. जयपुर द्वारा सुपरवाइजर एवं सुरक्षा जवान की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया 30 जुलाई से सीकर जिले की विभिन्न पंचायत समितियों में आयोजित की जाएगी।

भर्ती का स्थान व समय
यह भर्ती प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक आयोजित होगी। इच्छुक अभ्यर्थी दिए गए समय पर संबंधित पंचायत समिति मुख्यालय पर पहुंचें।

तिथिवार भर्ती कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:

  • लक्ष्मणगढ़ – 30 जुलाई 2025
  • धोद – 31 जुलाई 2025
  • दांतारामगढ़ – 1 अगस्त 2025
  • खण्डेला – 4 अगस्त 2025
  • नीमकाथाना – 5 अगस्त 2025
  • फतेहपुर – 6 अगस्त 2025
  • नेछवा व पिपराली – 7 अगस्त 2025
  • पाटन व श्रीमाधोपुर – 8 अगस्त 2025

जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि यह भर्ती जिला रोजगार कार्यालय सीकर की निगरानी में आयोजित की जाएगी।

अभ्यर्थियों के लिए निर्देश:

  • अभ्यर्थी योग्यता संबंधित दस्तावेजों के साथ पहुंचें।
  • आधार कार्ड, बायोडेटा व पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य है।
  • नौकरी स्थानवेतन संरचना की जानकारी साक्षात्कार के दौरान दी जाएगी।

स्थानीय युवाओं के लिए लाभदायक अवसर
यह भर्ती स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे युवाओं को सुरक्षा क्षेत्र में कैरियर बनाने का अवसर मिलेगा।