सीकर, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल सिंह ने मंगलवार को उप जिला अस्पताल रींगस, सीएचसी श्रीमाधोपुर और जनता क्लिनिक श्रीमाधोपुर शहर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. सिंह ने पाया कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण और पोषण दिवस सत्र मुख्य रूप से अस्पतालों पर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने सभी शहरी क्षेत्रों, जनता क्लिनिक, वार्डों और आंगनबाड़ियों में माह में नियमित सत्र आयोजित कर सेवाओं को लाभार्थियों के नजदीक पहुंचाने के लिए प्रभारी अधिकारियों और कार्मिकों को निर्देश दिए।
डॉ. सिंह ने लैबर रूम में नवजात शिशुओं के लिए जीरो डोज हेपेटाइटिस बी और ओपीवी वैक्सीन की संधारण और समय पर लगाने के लिए भी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने संस्थानों की साफ-सफाई, दवाओं और जांचों की उपलब्धता, वार्डों, लैबर रूम, एनबीएसयू और उजाला क्लिनिक की व्यवस्थाओं, टीकाकरण, कोल्ड चैन प्वाइंट वैक्सीन संधारण और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति का भी निरीक्षण किया।
जनता क्लिनिक पर मौजूद स्टाफ को नियम अनुसार कार्यप्रणाली सुधारने और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान वैक्सीन मैनेजर रणजीत सिंह और कोल्ड चैन इंजीनियर राकेश स्वामी भी मौजूद रहे।
डॉ. विशाल सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सुधारात्मक कदम समयबद्ध तरीके से लागू किए जाएँ ताकि माताओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।