Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 7 से 12 सितम्बर तक

Senior teacher exam 2024 in Sikar district with security arrangements

43 परीक्षा केन्द्रों पर दो पारियों में होगी परीक्षा, कड़ी सुरक्षा इंतजाम

परीक्षा कार्यक्रम और विषय

सीकर,राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 का आयोजन सीकर जिले के 43 परीक्षा केन्द्रों पर 7 से 12 सितम्बर 2025 तक होगा।
परीक्षा प्रतिदिन दो पारियों में ली जाएगी—

  • प्रथम पारी (सुबह 10 से दोपहर 12/12:30 बजे तक): सामान्य ज्ञान
  • द्वितीय पारी (दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक): संबंधित विषय

सुरक्षा और नकल रोकथाम

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद सीकर एवं जिला समन्वयक राजपाल यादव ने बताया कि प्रश्न पत्रों की ढुलाई राइफलधारी गार्डों की सुरक्षा में की जाएगी।
नकल रोकने के लिए 8 उड़नदस्ता दल बनाए गए हैं, जिनमें RAS, RPS अधिकारी और शिक्षाविद शामिल होंगे।
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दो-दो वीडियोग्राफर नियुक्त किए गए हैं।

कड़े प्रावधान और दंड

उन्होंने बताया कि राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 और संशोधन अधिनियम 2023 के तहत नकल या डमी उम्मीदवार के मामले में 10 लाख से 10 करोड़ तक जुर्माना और 10 वर्ष से आजीवन कारावास तक का प्रावधान है।
यह नियम न केवल अभ्यर्थियों पर, बल्कि परीक्षा आयोजन स्टाफ और कर्मचारियों पर भी लागू होंगे।

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश

  • परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय एक घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा।
    • प्रथम पारी के लिए सुबह 9 बजे के बाद
    • द्वितीय पारी के लिए दोपहर 2 बजे के बाद प्रवेश वर्जित होगा।
  • अभ्यर्थियों को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र और प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
  • वर्षा के चलते परीक्षार्थियों को पहली पारी के लिए सुबह 8 बजे और दूसरी पारी के लिए दोपहर 1 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह दी गई है।