सड़क चौड़ीकरण में बाधा बने अतिक्रमण हटाने का अंतिम मौका
सीकर, नगर विकास न्यास (यूआईटी) सीकर ने शहर के मुख्य मार्ग रामू का बास तिराहा से रिको तिराहे तक सर्विस लेन, फुटपाथ व डिवाइडर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस मार्ग की चौड़ाई 150 फीट (45 मीटर) निर्धारित की गई है, जिसे पूर्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अवाप्त किया गया था।
मास्टर प्लान के तहत हो रहा निर्माण
यूआईटी सचिव जगदीश प्रसाद गौड़ ने बताया कि यह सड़क मास्टर प्लान की मानचित्रित सड़क है और समस्त निर्माण कार्य पूर्व में अवाप्त की गई भूमि पर ही किया जा रहा है।
कई जगह अतिक्रमण पाया गया
जांच के दौरान पाया गया कि कई भूखण्डधारियों, किरायेदारों और प्रतिष्ठानों ने सरकारी भूमि पर रैम्प, थड़ियाँ, टीनशेड, चबूतरे, बेरीकेड्स आदि बनाकर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण किया हुआ है।
पहले भी जारी हो चुके हैं नोटिस
यूआईटी द्वारा पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिए
- 20 फरवरी 2025,
- 8 अप्रैल 2025,
- और 4 जून 2025 को राजस्थान नगर सुधार अधिनियम, 1959 की धारा 92ए के तहत नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
स्वेच्छा से हटाया तो सराहना
कुछ व्यापारियों ने अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है, जिसे यूआईटी ने जनहित में सराहनीय बताया है।
अंतिम चेतावनी – खुद हटाएं अतिक्रमण
न्यास ने पुनः स्पष्ट किया है कि यदि शेष अतिक्रमणकर्ताओं ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया, तो यूआईटी द्वारा जबरन कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान यदि दुकानों, मकानों या प्रतिष्ठानों को कोई क्षति होती है, तो उसकी जिम्मेदारी न्यास की नहीं होगी।