सीकर नगर परिषद परिसर में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शहरी समस्या समाधान शिविर–2025 का आयोजन 16 दिसंबर से 24 दिसंबर 2025 तक किया गया।
शिविर का उद्देश्य आमजन को शहरी सेवाओं से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान उपलब्ध कराना रहा।
158 पट्टों का वितरण, प्रमाण पत्र भी मिले
नगर परिषद सीकर द्वारा संचालित इस शिविर में अब तक कुल 158 पट्टों का वितरण किया गया।
इसके साथ ही दो आवेदकों को उप-विभाजन प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
पीएम स्वनिधि योजना से छोटे व्यापारियों को राहत
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 34 लाभार्थियों को 5 लाख 60 हजार रुपये का ऋण वितरित किया गया।
इस योजना से रेहड़ी-पटरी और छोटे व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी।
व्यवसायिक गतिविधियों को मिला वैधानिक स्वरूप
शिविर के दौरान तीन आवेदकों को तंबाकू लाइसेंस भी वितरित किए गए, जिससे संबंधित व्यवसायों को कानूनी मान्यता मिल सकी।
लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण
नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान प्राप्त सभी लंबित आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने कहा
“शिविर अवधि में दी गई छूट आवेदन निस्तारण तक लागू रहेगी, ताकि आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके।”
अधिकारियों की सक्रिय भूमिका
कार्यक्रम में नगर परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और शिविर को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
आमजन के लिए सराहनीय पहल
सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित यह शिविर आम नागरिकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक सराहनीय पहल साबित हुआ, जिससे सरकारी सेवाएं सरल, सुगम और पारदर्शी रूप में उपलब्ध हो सकीं।