सीकर जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और शीतलहर का असर लगातार बना हुआ है। सुबह और देर रात को हालात ऐसे हैं मानो बरसात की तरह कोहरा बरस रहा हो, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है।
घने कोहरे से बढ़ी मुश्किलें
सीकर जिले के कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़क और हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को खासा सतर्क रहना पड़ रहा है। सुबह के समय कोहरे के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है।
शीतलहर से ठिठुरे लोग
तेज सर्द हवाओं और गिरते तापमान ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। हालात ऐसे हैं कि आमजन को कपकपी और ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है।
अलाव बना सहारा
कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग जगह-जगह आग जलाकर अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। बाजारों, बस स्टैंड और चौराहों पर लोग आग के चारों ओर खड़े होकर खुद को गर्म करते दिखे।
सावधानी बरतने की अपील
बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। सुबह-शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचने और गर्म कपड़े पहनने की अपील की जा रही है।