Posted inSikar News (सीकर समाचार)

एसएफआई ने फतेहपुर कॉलेज में 5 सूत्रीय मांगों पर सौंपा ज्ञापन

SFI students submit memorandum with five demands at Fatehpur college

फतेहपुर (सीकर), राजकीय महाविद्यालय फतेहपुर में छात्र संगठन एसएफआई ने शुक्रवार को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने के दौरान संगठन के तहसील उपाध्यक्ष समीर मोमिनपुरा ने बताया कि यह कदम एसएफआई के राज्यव्यापी आंदोलन का हिस्सा है।

छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर इन मांगों पर शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


ज्ञापन में प्रमुख मांगें:

  1. छात्रसंघ चुनावों को तुरन्त बहाल किया जाए।
  2. 75% उपस्थिति अनिवार्य रूप से लागू की जाए।
  3. सोसायटी एक्ट के तहत संचालित कॉलेजों का पूर्ण सरकारीकरण किया जाए।
  4. सभी रिक्त शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक पदों को भरा जाए।
  5. नई शिक्षा नीति 2020 को रद्द किया जाए।

इस मौके पर रहमान तगाला, शमशाद खान, ऋषभ सैनी, सोयल, रेहान सहित कई छात्र मौजूद रहे।

छात्रों की मांगें राज्य स्तर पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में महत्त्वपूर्ण संकेत दे रही हैं।