Posted inSikar News (सीकर समाचार)

शहीद सुभाष बेरवाल की मूर्ति अनावरण, उपमुख्यमंत्री बोले- गर्व की बात

Deputy CM unveils statue of Shaheed Subhash Berwal in Shahpura Sikar

सीकर, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने रविवार को सीकर जिले के लोसल क्षेत्र के शाहपुरा गांव में शहीद आइटीबीपी जवान सुभाष चंद्र बेरवाल की मूर्ति का अनावरण किया।

शहादत पर गर्व

इस अवसर पर डॉ. बैरवा ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए शहीद होना किसी भी परिवार और गांव के लिए गर्व की बात है। उन्होंने शहीद की वीरांगना सरला देवी, पिता कालूराम बेरवाल और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शाहपुरा में राजकीय महाविद्यालय खोलने और रोडवेज बसें चलाने की मांग को राज्य सरकार पूरा करने का प्रयास करेगी।

बाजौर का संबोधन

राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने कहा कि शहीद जवानों को देवता की तरह पूजा जाना चाहिए ताकि युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना प्रबल हो। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार शहीद वीरांगनाओं के लिए जयपुर में छात्रावास सुविधा और शहीद बच्चों को छात्रवृत्ति उपलब्ध करवा रही है।

रक्तदान शिविर में उमड़ा उत्साह

शहीद की तृतीय पुण्यतिथि पर हुए इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 341 यूनिट रक्तदान किया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि

कार्यक्रम में धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, पूर्व सांसद सीकर सुमेधानंद सरस्वती, सरपंच मगनी देवी, ओमप्रकाश बिजारणिया, विनोद जाखड़, जितेन्द्र सिंह जोधा, राजेन्द्र सिंह शेखावत, रणवीर सिंह, भंवर सिंह, महावीर जति महाराज गाडोदा, पंचमनाथ महाराज, पूर्व उप जिला प्रमुख शोभ सिंह अनोखूं, मूलचंद रणवां सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन मौजूद रहे।