Posted inSikar News (सीकर समाचार)

सीकर में शहर चलो अभियान 2025 की शुरुआत 15 सितंबर से

Sikar’s Shaher Chalo Abhiyan 2025 launch with cleanliness drive

सीकर, राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार, “शहर चलो अभियान 2025” का आयोजन 15 सितंबर से 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक किया जाएगा।

अभियान के दो चरण

  • प्रथम चरण (पूर्व तैयारी): 15 सितंबर को सभी आवेदनों का संकलन और प्रारंभिक तैयारी।
  • द्वितीय चरण (मुख्य अभियान): 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक लंबित प्रकरणों के निस्तारण।

प्रमुख कार्य और गतिविधियां

अभियान में

  • सफाई, ब्लैक स्पॉट सुधार, आवारा पशुओं की पकड़
  • स्ट्रीट लाइट की मरम्मत और नवीनीकरण
  • सड़क मरम्मत, पार्क, रैन बसेरा, सार्वजनिक शौचालय की सफाई
  • भूमि नामांतरण, भवन निर्माण मंजूरी, पेंशन आवेदन
  • प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योजनाओं का प्रचार-प्रसार

वार्डवार तैयारी शिविर

नगर परिषद द्वारा हर वार्ड में तैयारी शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान आवेदन प्राप्ति एवं समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

आयुक्त की अपील

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने आमजन से कहा है कि वे इन शिविरों में जाकर अधिक से अधिक लाभ उठाएं।