Posted inSikar News (सीकर समाचार)

शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण को मिलेगी रफ्तार

Shekhawati havelis in Rajasthan to be preserved with government help

झुंझुनूं, सीकर और चूरू की 648 हवेलियों की हुई पहचान

जयपुर, सीकर शेखावाटी की विरासत हवेलियों के संरक्षण और जीर्णोद्धार को लेकर गुरुवार को उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में अहम बैठक आयोजित की गई।

648 हवेलियों की पहचान

दिया कुमारी ने बताया कि झुंझुनूं में 267, सीकर में 268 और चूरू में 113 हवेलियों की पहचान की गई है।
उन्होंने निर्देश दिए कि इनका विस्तृत दस्तावेज तैयार किया जाए, जिसमें स्वामित्व से जुड़े तथ्य और वर्तमान स्थिति के फोटो संलग्न हों।

बायलॉज में होगा संशोधन

पर्यटन मंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि संरक्षण में बाधा बनने वाले नियम बायलॉज में बदलाव की मांग करते हैं, तो संशोधन करने में हिचक नहीं होनी चाहिए
यह कदम शेखावाटी क्षेत्र की स्थानीय संस्कृति और विरासत को संजोने के लिए अहम माना जा रहा है।

अतिक्रमण पर सख्त निगरानी

तीनों जिलों के जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए गए कि हवेलियों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाए
इसके लिए वे विजिलेंट निगरानी रखें और समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े विशेषज्ञ

बैठक में प्रमुख शासन सचिव राजेश कुमार यादव, पर्यटन विभाग के आनंद त्रिपाठी, पुरातत्व विभाग निदेशक पंकज धरेन्द्र और संयुक्त निदेशक राजेश शर्मा शामिल रहे।
झुंझुनूं, सीकर और चूरू के कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
इसके अलावा इस क्षेत्र में कार्य कर रही विषय विशेषज्ञों की भागीदारी भी रही।

“शेखावाटी की हवेलियां हमारी सांस्कृतिक पहचान हैं। इनका संरक्षण सामूहिक जिम्मेदारी है।”
दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री व पर्यटन मंत्री