ऑनलाइन आवेदन 22 जून (UG) और 8 जुलाई (PG) तक
सीकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। शनिवार से शुरू हुई इस प्रक्रिया के तहत विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (https://shekhauni.ac.in/Home/adimission) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम तिथियां और नए कोर्स
- यूजी पाठ्यक्रमों (बीएजेएमसी, बीबीए, बीसीए) के लिए 22 जून 2025 तक
- पीजी पाठ्यक्रमों के लिए 8 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।
कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने बताया कि इस बार एमएससी फॉरेंसिक साइंस, पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल फॉरेंसिक, एआई—एमल, साइबर सिक्योरिटी एंड साइबर लॉ, डिप्लोमा इन डिज़ाइन सहित कई नए रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं।
इसके अलावा, एमएम (हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, योगा), एमएससी (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बोटनी, जूलोजी, मैथेमेटिक्स, योगा), एमकॉम (ईएएफएम, बीएडीएम, एबीएसटी), एमएजेएमसी, एमबीए, एमसीए और एलएलएम पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश लिए जाएंगे।
एनईपी के अनुरूप शिक्षा
प्रो. राय ने बताया कि विश्वविद्यालय में पिछले साल से ही सभी पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अनुरूप संचालित हो रहे हैं। अब पाठ्यक्रमों में प्रैक्टिकल व सैद्धांतिक ज्ञान के साथ ही स्किल डवलपमेंट पर भी जोर दिया गया है। विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण व रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए कटिबद्ध है।