Posted inSikar News (सीकर समाचार)

शेखावाटी विश्वविद्यालय में बीएजेएमसी, बीबीए, बीसीए प्रवेश 14 तक

Shekhawati University Sikar admissions open for BAJMC BBA BCA courses

सीकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर ने बीए-जेएमसी, बीबीए और बीसीए सहित विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितम्बर तय की है।

सीधे ऑफलाइन आवेदन का मौका

विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि जो विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए, वे अब ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

उपलब्ध कोर्स

कुलगुरु प्रो. अनिल कुमार राय ने कहा कि स्नातक स्तर पर बीएजेएमसी, बीबीए और बीसीए जैसे रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम में प्रवेश के अवसर उपलब्ध हैं।
वहीं स्नातकोत्तर स्तर पर –

  • एम.ए. हिंदी
  • एमसीए
  • एम.कॉम (BADM), एम.कॉम (EAFM)
  • एम.एससी. फॉरेंसिक साइंस
  • एम.एससी. बॉटनी
  • पीजी डिप्लोमा इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग
  • पीजी डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड साइबर लॉ

में भी सीधे प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है।

छात्रों के लिए विशेष अवसर

अकादमिक प्रभारी डॉ. आर.सी. मीना ने बताया कि यह अवसर विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि अंतिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होंगे और सीटें भरते ही प्रवेश प्रक्रिया स्वतः बंद हो जाएगी।

बंद रहने वाले कोर्स

इस वर्ष डिप्लोमा इन डिजाइन, पीजी डिप्लोमा इन डिजिटल फॉरेंसिक और एम.कॉम (एबीएसटी) संचालित नहीं हो पाएंगे। ऐसे विद्यार्थी अपनी योग्यता के अनुसार अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।