Posted inSikar News (सीकर समाचार)

शेखावाटी यूनिवर्सिटी : अब मीडिया, प्रबंधन और आईटी की पढ़ाई सीकर में

Shekhawati University Sikar announces online provisional degree and migration

BBA, BCA और BAJMC कोर्स शुरू

सीकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कई नए और रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। विश्वविद्यालय द्वारा BAJMC (बैचलर ऑफ आर्ट्स इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), BBA और BCA जैसे स्नातक स्तर के कोर्स पहली बार शुरू किए गए हैं, जिससे स्थानीय छात्रों को बड़ा लाभ मिलेगा।


अब मीडिया, प्रबंधन और आईटी की पढ़ाई सीकर में

अब तक BAJMC जैसे मीडिया कोर्स के लिए छात्रों को जयपुर या दिल्ली जैसे शहरों का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब शेखावाटी विश्वविद्यालय ने इसे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध करा दिया है। साथ ही BBA (प्रबंधन) और BCA (कंप्यूटर एप्लिकेशन) भी पहली बार शुरू किए गए हैं।


आधुनिक तकनीकी कोर्सों की भी शुरुआत

कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार AI-ML, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल फॉरेंसिक, फॉरेंसिक साइंस जैसे तकनीकी और भविष्यधर्मी पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। इसके साथ डिप्लोमा इन डिजाइन जैसे हुनर-आधारित कोर्स भी युवाओं को नई दिशा देंगे।


इन PG कोर्स में रहेगा प्रवेश

पिछले वर्ष की तरह इस बार भी PG में निम्नलिखित विषयों में प्रवेश मिलेंगे:

  • MA: हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, योगा
  • MSc: फिजिक्स, केमेस्ट्री, बॉटनी, जूलोजी, मैथ्स, योगा
  • MCom: EAFM, BADM, ABST
  • MBA, MCA, LLM, MAJMC

आवेदन की अंतिम तिथि

  • UG पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 22 जून, 2025
  • PG पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम तिथि: 8 जुलाई, 2025
  • आवेदन वेबसाइट पर: 👉 https://shekhauni.ac.in/Home/adimission

प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलेगा दाखिला

प्रो. राय ने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिससे योग्य और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उचित अवसर मिल सके।