सीकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला “इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रोडक्शन” पर संपन्न हुई। इस कार्यशाला में देशभर के अनुभवी मीडिया विशेषज्ञों ने शिरकत कर विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की व्यावहारिक समझ प्रदान की।
देशभर के विशेषज्ञों ने दी ट्रेनिंग
कार्यशाला में प्रमुख रूप से
- वरिष्ठ टीवी पत्रकार संजय नंदन
- सिनेमेटोग्राफर जमाल अफरोज
- एंकरिंग कोच व रिपोर्टर अंजलि सिंह
- पोस्ट-प्रोडक्शन विशेषज्ञ रुचि सिंह
- प्रोडक्शन हेड राकेश बोस
ने विद्यार्थियों को कैमरा सेटअप, लाइटिंग, साउंड, स्क्रिप्टिंग, टीवी रिपोर्टिंग, वीडियो एडिटिंग व मीडिया मैनेजमेंट जैसे पहलुओं में प्रशिक्षण दिया।
विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कैमरे के पीछे और ऑन-स्क्रीन कार्य का सीधा अनुभव कराया, जिससे उन्हें टेलीविजन मीडिया की मौलिक बारीकियों को समझने में मदद मिली।
मीडिया स्किल्स पर हुआ फोकस
विद्यार्थियों को टीवी स्टूडियो प्रैक्टिस, कैमरा हैंडलिंग, लाइटिंग टेक्निक, एंकरिंग स्किल्स, वीडियो शूटिंग व एडिटिंग, और प्रोडक्शन मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई।
यह कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए 100% प्रैक्टिकल अनुभव आधारित रही, जिससे उन्हें उद्योग की कार्यप्रणाली से सीधा जुड़ाव मिला।
कुलपति बोले – स्किल डेवलपमेंट के लिए जरूरी हैं कार्यशालाएं
कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने बताया कि—
“ऐसी कार्यशालाएं विद्यार्थियों में व्यवहारिक समझ और स्किल डेवलपमेंट को बढ़ावा देती हैं। इन्हें निरंतर किया जाना चाहिए।“
समापन अवसर पर मीडिया प्रभारी डॉ. महेश चंद गुप्ता और डॉ. अनुपम कुमार राय भी मौजूद रहे।