Posted inSikar News (सीकर समाचार)

शेखावाटी विश्वविद्यालय में परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख बढ़ी, अब 15 जुलाई तक बिना लेट फीस आवेदन

Shekhawati University Sikar announces online provisional degree and migration

सीकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर ने शैक्षणिक सत्र 2024–25 के विभिन्न स्नातक एवं स्नातकोत्तर सेमेस्टर पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी है।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरिंदम वासु ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से जारी नए आदेश के अनुसार, छात्र अब बिना विलंब शुल्क के 15 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन परीक्षा आवेदन कर सकते हैं।

नई आवेदन तिथियां

  • बिना विलंब शुल्क: 15 जुलाई 2025 तक
  • ₹100 विलंब शुल्क के साथ: 18 जुलाई 2025 तक
  • दोगुना परीक्षा शुल्क के साथ: 21 जुलाई 2025 तक अंतिम मौका

किन-किन विद्यार्थियों के लिए है आवेदन तिथि बढ़ोतरी?

  • UG: बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए – द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर
  • PG: एमए, एमएससी, एमकॉम, एमसीए, एमबीए, एलएलएम, एमए-जेएमसी – द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर
  • Education Courses: बीएड (2 वर्षीय), बीए-बीएड / बीएससी-बीएड (एकीकृत) – द्वितीय सेमेस्टर

विश्वविद्यालय प्रशासन की अपील

विश्वविद्यालय ने सभी विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते परीक्षा फॉर्म भरें ताकि किसी तकनीकी या प्रशासनिक परेशानी से बचा जा सके।

परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश, तिथि, शुल्क व अन्य विवरण के लिए छात्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.shekhauni.ac.in पर नियमित विजिट करें।