Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: शेखावाटी विवि में अब ऑनलाइन मिलेगी प्रोविजनल डिग्री व माइग्रेशन

Shekhawati University Sikar announces online provisional degree and migration

सीकरपंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

छात्रों के लिए बड़ी घोषणा

कुलगुरु प्रो. अनिल कुमार राय ने विद्यार्थियों के हित में अहम घोषणा की।
उन्होंने कहा कि अब प्रोविजनल डिग्री और माइग्रेशन प्रमाण पत्र के लिए आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होगा।
दस्तावेज सत्यापन के बाद अभ्यर्थी 7 दिनों के भीतर प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

किन छात्रों को मिलेगा लाभ?

यह सुविधा सत्र 2021–22, 2022–23, 2023–24 और 2024–25 के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगी।
कुलगुरु ने कहा कि विश्वविद्यालय लगातार डिजिटल नवाचार की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।

कुलगुरु का संदेश

स्वतंत्रता दिवस पर हम छात्रों को डिजिटल सुविधा का तोहफा दे रहे हैं। अब उन्हें दस्तावेजों के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। – प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय