भारत से केवल तीन शिक्षाविदों का चयन, राजस्थान से अकेले प्रो. राय सम्मानित
शेखावाटी विश्वविद्यालय के लिए गौरव का क्षण
सीकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के
कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय को
LEAP 2025 Global Awards के अंतर्गत
प्रतिष्ठित ‘Vice-Chancellor of the Year Award’ से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें
शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी नवाचार, कुशल नेतृत्व क्षमता
और गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के लिए प्रदान किया गया।
लंदन स्कूल ऑफ डिजिटल बिजनेस ने दिया सम्मान
यह अवॉर्ड लंदन स्कूल ऑफ डिजिटल बिजनेस द्वारा प्रदान किया गया है।
इस पुरस्कार के लिए दुनिया भर से चुनिंदा शिक्षाविदों का चयन किया गया था,
जिसमें भारत से केवल तीन विद्वानों को यह सम्मान मिला।
राजस्थान से एकमात्र चयनित शिक्षाविद प्रो. अनिल कुमार राय रहे।
दुबई समारोह में नहीं हो सके शामिल
कुलगुरु प्रो. राय ने बताया कि—
यह सम्मान दुबई में आयोजित ग्रैंड अवॉर्ड्स समारोह में दिया जाना था,
लेकिन कार्य व्यस्तताओं के चलते वे समारोह में शामिल नहीं हो सके।
हाल ही में
लंदन स्कूल ऑफ डिजिटल बिजनेस के भारतीय प्रतिनिधि द्वारा
उन्हें ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
उच्च शिक्षा और पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान
प्रो. अनिल कुमार राय इससे पहले—
- महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी (बिहार) के
कार्यकारी कुलपति एवं प्रति कुलपति रह चुके हैं।
उच्च शिक्षा, शोध और पत्रकारिता के क्षेत्र में
उनका योगदान राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।
अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से हो चुके हैं सम्मानित
प्रो. राय को अब तक—
- भारत ज्योति पुरस्कार
- संचारश्री पुरस्कार
- उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
- विदर्भभूषण पुरस्कार
- द्वारिकाधीश मानद उपाधि
जैसे कई प्रतिष्ठित सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है।
लेखन और शोध में भी विशिष्ट पहचान
प्रो. अनिल कुमार राय—
- 23 पुस्तकों के लेखक, संपादक व संकलक हैं
- दर्जनों शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण कर चुके हैं
- एक वरिष्ठ चिंतक और शिक्षाविद के रूप में पहचाने जाते हैं
शेखावाटी अंचल के लिए प्रेरणास्रोत
यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान
शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर
और पूरे शेखावाटी अंचल के लिए
गर्व और प्रेरणा का विषय है।