नई दिल्ली में हुई शिष्टाचार भेंट
सीकर/नई दिल्ली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर के कुलगुरु प्रो.(डॉ.) अनिल कुमार राय ने नई दिल्ली में देश के रक्षा मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह से शिष्टाचार भेंट की।
यह भेंट शेखावाटी विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।
विश्वविद्यालय के नवाचार और शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी
कुलगुरु प्रो. राय ने रक्षा मंत्री को विश्वविद्यालय में संचालित शैक्षणिक, नवाचारात्मक एवं राष्ट्र–केंद्रित गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति–2020 (NEP-2020) को यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में पूरी तरह लागू कर चुका है।
सेना के शौर्य को समर्पित पहल
प्रो. राय ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय परिसर के प्रवेश द्वार पर सेना के टैंक और तोप स्थापित किए गए हैं, जो शौर्य और बलिदान के प्रतीक हैं।
उन्होंने शेखावाटी क्षेत्र के युवाओं में सेना और राष्ट्र के प्रति गहरी भावना तथा यहां के वीर जवानों के योगदान को गौरवपूर्ण बताया।
कौशल विकास और राष्ट्र निर्माण पर फोकस
कुलगुरु ने बताया कि विश्वविद्यालय में गठित टास्क फोर्स,
पाठ्यक्रम नवाचार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शोध केंद्र,
प्रतिभा पोषण कार्यक्रम और कौशल विकास केंद्रों के माध्यम से युवाओं को
रोजगार, आत्मनिर्भरता और राष्ट्र निर्माण से जोड़ा जा रहा है।
भारतीय ज्ञान परंपरा को केंद्र में रखकर शिक्षा
प्रो. अनिल राय ने कहा कि विश्वविद्यालय भारतीय ज्ञान परंपरा, स्वदेशी दृष्टिकोण और समग्र शिक्षा मॉडल को आधार बनाकर कार्य कर रहा है।
पुस्तक भेंट, रक्षा मंत्री ने की सराहना
इस अवसर पर कुलगुरु ने अपनी पुस्तक
‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की गंगोत्री : भारतीय ज्ञान परंपरा’
और विश्वविद्यालय की परिसर परिचय पुस्तिका रक्षा मंत्री को भेंट की।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शेखावाटी विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि
उच्च शिक्षा में नवाचार, गुणवत्ता और राष्ट्रीय दृष्टिकोण को मजबूत करने की दिशा में यह कार्य प्रेरणादायक है।