शेखावाटी विश्वविद्यालय के तीन योग विद्यार्थी चेन्नई नेशनल में करेंगे प्रतिनिधित्व
शेखावाटी विवि की टीम बनी चैंपियन
सीकर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर द्वारा ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान में अंतर महाविद्यालय योग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में शेखावाटी विश्वविद्यालय की पुरुष टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
तीन छात्र राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित
खेल प्रभारी कन्हैया लाल जांगिड़ ने जानकारी दी कि योग विभाग के विद्यार्थी राकेश कुमार समोता, पवन बाड़ोदिया और विकास भूकर का चयन 24 से 28 नवंबर तक चेन्नई में होने वाली अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय योग चैंपियनशिप के लिए हुआ है।
कुलगुरु ने दी शुभकामनाएं
शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं और अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कि—
“विद्यार्थियों का यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय की खेल संस्कृति और योग शिक्षा की गुणवत्ता का प्रमाण है।”
उन्होंने चेन्नई में होने वाली नेशनल योग चैंपियनशिप में भी विजय की आशा जताई।
योग की महत्ता पर जोर
प्रोफेसर राय ने कहा कि आज के समय में योग सबसे अहम आवश्यकता है और हर किसी को नियमित योगाभ्यास करना चाहिए। इससे तनाव और बीमारियों से बचा जा सकता है।
आयोजन में मौजूद रहे अधिकारी
इस अवसर पर अकादमिक प्रभारी व छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. आर. सी. मीना सहित विश्वविद्यालय के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे और विजयी टीम का उत्साहवर्धन किया।