प्रो. अनिल राय को मिलेगा ‘वाइस-चांसलर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड
दुबई में होगा सम्मान समारोह
सीकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार राय को LEAP 2025 ग्लोबल अवॉर्ड्स में ‘वाइस-चांसलर ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें शिक्षा क्षेत्र में नवाचार, नेतृत्व और गुणवत्ता युक्त योगदान के लिए दिया गया है।
6 नवंबर को दुबई में मिलेगा पुरस्कार
यह वैश्विक पुरस्कार लंदन स्कूल ऑफ डिजिटल बिजनेस द्वारा आयोजित LEAP 2025 अवॉर्ड्स के तहत प्रदान किया जाएगा। 6 नवंबर 2025 को दुबई में आयोजित भव्य समारोह में उन्हें यह ट्रॉफी दी जाएगी।
“यह केवल मेरा नहीं, बल्कि पूरे विश्वविद्यालय परिवार का सम्मान है,” – प्रो. अनिल राय
दुनियाभर से हुआ चयन, राजस्थान से अकेले राय
आयोजन समिति के अनुसार, इस सम्मान के लिए 74 देशों से चयनित शिक्षाविदों में राजस्थान से केवल प्रो. अनिल राय को चुना गया है। समारोह में 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे, जबकि हजारों दर्शक यूट्यूब पर इसे लाइव देखेंगे।
विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल
प्रो. राय की इस उपलब्धि पर शेखावाटी क्षेत्र के शिक्षाविदों, छात्रों और कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। सभी ने इसे शेखावाटी विवि के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।
प्रो. राय का अब तक का सफर
- पूर्व में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार में कुलपति रह चुके हैं
- 23 पुस्तकों के लेखक-संपादक, दर्जनों शोध पत्र प्रकाशित
- भारत ज्योति, संचारश्री, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान सहित कई पुरस्कार प्राप्त
- वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में संस्थापक अध्यक्ष (जनसंचार विभाग)
- देशभर के कई विश्वविद्यालयों की विद्वत परिषद में योगदान