Posted inSikar News (सीकर समाचार)

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 18 जून को लक्ष्मणगढ़ दौरे पर रहेंगे

Education Minister Madan Dilawar to visit Churu on June 25

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कल लक्ष्मणगढ़ दौरे पर, जन अभियान की करेंगे समीक्षा

सीकर, राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर बुधवार, 18 जून 2025 को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ कस्बे के दौरे पर रहेंगे। उनका दौरा ‘वंदे गंगाजल संरक्षण जन अभियान’ के क्रियान्वयन की समीक्षा को लेकर है।


यात्रा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:

  • प्रस्थान: जयपुर से प्रातः 7 बजे
  • पहुंच: लक्ष्मणगढ़ में प्रातः 9:30 बजे
  • बैठक: वंदे गंगाजल संरक्षण जन अभियान की समीक्षा बैठक – 10 बजे
  • प्रस्थान: दोपहर 1 बजे नागौर के लिए

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समीक्षा बैठक वंदे गंगाजल अभियान के लक्ष्यों, प्रगति और क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति को लेकर होगी।