Posted inSikar News (सीकर समाचार)

श्रावण में पातालेश्वर महादेव पर ड्राई फ्रूट्स श्रृंगार

Devotees decorate Pataleshwar Mahadev temple with dry fruits in Sikar

सीकरश्रावण मास के अंतिम चरण में शिवभक्ति का चरम उत्साह सीकर शहर में देखने को मिला। विशेष रूप से घंटाघर के पास स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

पूरे परिसर में “हर हर महादेव” के जयकारों और शिवालय की घंटियों की गूंज से वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया।

ड्राई फ्रूट्स से किया गया अलौकिक श्रृंगार

इस अवसर पर मंदिर में ड्राई फ्रूट्स से भव्य श्रृंगार किया गया। यह विशेष श्रृंगार पंडित उमाशंकर जी के सान्निध्य में समाजसेवी राजेंद्र सोनी, दिलीप सोनी और बंटी सोनी के सहयोग से किया गया।

श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक, बेलपत्र, पुष्पांजलि के साथ विशेष श्रृंगार का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

श्रद्धालुओं में रहा उत्साह

मंदिर में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं। भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना कर परिवार और समाज की मंगलकामना की।

स्थानीय निवासी रमेश शर्मा ने बताया,

हर साल श्रावण के अंतिम सोमवार को इस मंदिर में विशेष श्रृंगार होता है, लेकिन इस बार ड्राई फ्रूट्स का श्रृंगार अद्वितीय था।

प्रशासन की रही व्यवस्थाएं

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई। साफ-सफाई, दर्शन व्यवस्था और जल सेवा के लिए स्वयंसेवक तैनात किए गए।