Posted inSikar News (सीकर समाचार)

अजीतगढ़ में श्री अग्रसेन जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

Ajitgarh Agrasen Jayanti 2025 talent honour program with cultural events

अजीतगढ़,विमल इंदौरिया। अग्रवाल समाज संस्थान के तत्वावधान में इस वर्ष श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया।

नगर भ्रमण व प्रतिभा सम्मान

शाम 4 से 5 बजे तक नगर भ्रमण निकाला गया, जिसमें समाजबंधुओं और प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। इसके बाद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

पदाधिकारियों और समाजबंधुओं की मौजूदगी

समारोह में संस्था अध्यक्ष शंकर लाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रकाश नौताका, महामंत्री दीपक नरेडी, कोषाध्यक्ष दिनेश हलवाई, महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू नरेडी सहित बड़ी संख्या में समाजबंधु उपस्थित रहे।

विद्यार्थियों व प्रतिभाओं का सम्मान

दीप प्रज्ज्वलन और आरती के बाद विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले विद्यार्थियों, डॉक्टर्स, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और अन्य सफल प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

सांस्कृतिक रंग व खेल प्रतियोगिताएं

महिला मंडल ने विविध खेल प्रतियोगिताओं का संचालन किया। बालिकाओं की नृत्य प्रस्तुतियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को विशेष रंग प्रदान किया।

वरिष्ठजनों के आशीर्वचन

समाज के वरिष्ठजनों ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. कमलेश काँवर ने किया।