अजीतगढ़ (सीकर), विमल इंदौरिया ग्राम पंचायत किशोरपुरा, अजीतगढ़ में बाबा भभूतासिद्ध जी महाराज के स्थान पर नव दिवसीय 51 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
31 लाख आहुतियां पूर्ण, महायज्ञ का पांचवां दिन संपन्न
यज्ञाचार्य कैलाश शास्त्री के अनुसार, अब तक 31 लाख आहुतियां डाली जा चुकी हैं। श्रद्धालु यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर संतों से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
विशिष्ट संतों की उपस्थिति
महायज्ञ के पांचवें दिन पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती एवं त्रिवेणी धाम के संत श्री रामरिछपाल दास महाराज ने प्रधानकुंड में आहुति अर्पित की। उन्होंने सनातन धर्म की संस्कृति और महायज्ञ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सेवा दे रहे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
सम्मान समारोह
आयोजन समिति द्वारा सुमेधानंद सरस्वती व युवा भाजपा नेता सुरेन्द्र डागर का दुपट्टा व बाबा की प्रतिमा भेंट कर सम्मान किया गया।
स्वास्थ्य सेवाएं और शिविर
डॉ बीएल चोपड़ा, डॉ रूपनारायण सैनी, और आयुर्वेदिक अधिकारी कैलाश शर्मा के नेतृत्व में 24 घंटे चिकित्सा सेवा दी जा रही है।
अजीतगढ़ मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है।
सेवा में जुटे कार्यकर्ता
रामेश्वर बिछवालिया, सीताराम खातोदिया, शंकर मंगावा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता महायज्ञ में सेवाएं दे रहे हैं।