Posted inSikar News (सीकर समाचार)

वैदिक मंत्रों से आसमान हुआ गुंजायमान

Devotees participate in Shriram Mahayagya at Kishorpura, Sikar district

श्रीराम नाम से गूंजा किशोरपुरा, आहुतियों ने रचा नया कीर्तिमान

अजीतगढ़, 8 मई: विमल इंदौरिया किशोरपुरा स्थित बाबा भभूता सिद्ध जी महाराज के स्थान पर चल रहे श्रीराम महायज्ञ का सातवां दिन श्रद्धा और सेवा से परिपूर्ण रहा। वैदिक आचार्य कैलाश चंद्र शास्त्रीअन्य विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रों से वातावरण पवित्र और गूंजायमान हो उठा।

49 लाख आहुतियां, दिन-रात सेवा में जुटे भक्त

महायज्ञ के प्रवक्ता ओमप्रकाश दांतला ने बताया कि अब तक 49 लाख आहुतियां दी जा चुकी हैं। खोरी परमानंद धाम से श्री श्री 1008 श्री हरिओम दास महाराजगुड़ला धाम से पुजारी हजारी लाल शर्मा ने विशेष आहुतियां दीं।

चिकित्सा सेवाओं में भी बढ़-चढ़कर सहयोग

महायज्ञ में चिकित्सा दल का विशेष योगदान रहा, जिसमें डॉ. बीएल चोपड़ा, डॉ. श्रवण गुर्जर, आयुर्वेद अधिकारी डॉ. कैलाश शर्मा, डॉ. सीताराम राबड़, डॉ. मुकेश भट्ट, सुनीता मीणा आदि सेवा दे रहे हैं।

दोपहर से रात तक चलती है प्रसादी

हर दिन 25 हजार से अधिक श्रद्धालु महायज्ञ स्थल पहुंचकर दोपहर 12 से रात 10 बजे तक प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सेवा में सैकड़ों कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं।

सेवा में जुटे समर्पित श्रद्धालु

इस पावन आयोजन में रामसिंह यादव, डॉ. ओमप्रकाश शर्मा, शिंभू खातोदिया, धूडाराम राबड़, हनुमान गुरुजी, कालूराम कारेल सहित कई अन्य भक्ति भाव से सेवा दे रहे हैं।