Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: 25 हजार प्रतिभागी जयपुर आर्मी डे परेड 2026 में होंगे शामिल

Sikar participants to attend Army Day Parade 2026 Jaipur

स्कूल, कॉलेज, एनसीसी से लेकर पूर्व सैनिकों तक होगी व्यापक सहभागिता

सीकर,जयपुर में आयोजित होने वाली आर्मी डे परेड 2026 के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में
सीकर जिले से कुल 25,000 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
यह आयोजन 01 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक विभिन्न चरणों में आयोजित किया जा रहा है।

इन तारीखों पर होंगे प्रमुख कार्यक्रम

आर्मी डे परेड 2026 के अंतर्गत

  • 09, 11 और 13 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड
  • 15 जनवरी को मुख्य आर्मी डे परेड आयोजित होगी।

मुख्य परेड कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति प्रस्तावित है।

जिला कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने
रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार, सीकर में समीक्षा बैठक आयोजित की।

जिला कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि
सीकर जिले से 25,000 प्रतिभागियों की सहभागिता हर हाल में सुनिश्चित की जाए।

इन वर्गों की होगी भागीदारी

बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निम्न वर्गों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए

  • स्कूल व कॉलेज विद्यार्थी
  • राजीविका से जुड़ी महिलाएं
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
  • स्काउट, एनसीसी कैडेट्स
  • खिलाड़ी और पूर्व सैनिक
  • सामान्य नागरिक

यह आयोजन राष्ट्रभक्ति और सेना के सम्मान का प्रतीक है, इसमें जनभागीदारी अहम है,
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा

अधिकारी और संस्थान प्रतिनिधि रहे मौजूद

बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत,
एडीएम सिटी भावना शर्मा, जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव,
एसडीएम सीकर निखिल कुमार, सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया,
जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत,
जिला साक्षरता अधिकारी डॉ. सी.पी. महर्षि सहित
जिले के विभिन्न स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।