Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar News: 25 हजार प्रतिभागी जयपुर आर्मी डे परेड 2026 में होंगे शामिल

Sikar participants preparing for Army Day Parade 2026 Jaipur

सीकर, आर्मी डे परेड 2026 के अवसर पर जयपुर में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में सीकर जिले से कुल 25,000 प्रतिभागी भाग लेंगे।
यह कार्यक्रम 01 जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें जिले की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।


15 जनवरी को होगा मुख्य आर्मी डे परेड

आर्मी डे परेड 2026 के अंतर्गत:

  • 09, 11 और 13 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल परेड
  • 15 जनवरी 2026 को मुख्य आर्मी डे परेड आयोजित होगी

मुख्य परेड कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति प्रस्तावित है।


जिला कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक

कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की।

जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि:

  • जयपुर में आयोजित सभी कार्यक्रमों में
  • सीकर जिले से 25,000 प्रतिभागियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए

किन-किन वर्गों को किया जाएगा शामिल?

जिला कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रमों में:

  • स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थी
  • राजीविका से जुड़ी महिलाएं
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
  • स्काउट व एनसीसी कैडेट्स
  • खिलाड़ी
  • पूर्व सैनिक
  • आमजन

को अधिक से अधिक संख्या में शामिल किया जाए, ताकि यह आयोजन जनभागीदारी का उदाहरण बन सके।


बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद

समीक्षा बैठक में:

  • पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत
  • एडीएम सिटी भावना शर्मा
  • सीईओ जिला परिषद राजपाल यादव
  • एसडीएम सीकर निखिल कुमार
  • सीएमएचओ डॉ. अशोक महरिया
  • जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह शेखावत
  • जिला साक्षरता अधिकारी डॉ. सी.पी. महर्षि

सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न स्कूलों व कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


देशभक्ति और अनुशासन का संदेश

आर्मी डे परेड 2026 के माध्यम से देशभक्ति, अनुशासन और सेना के सम्मान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य रखा गया है।
सीकर जिले की इतनी बड़ी भागीदारी इसे राजस्थान स्तर पर एक मिसाल बनाएगी।