सीकर। नगर परिषद सीकर आयुक्त शशिकांत शर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को शहर में बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाने का महाअभियान चलाया गया। अभियान नगर परिषद और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संचालित किया गया।
बजाज सर्कल से रेलवे स्टेशन तक कार्रवाई
महाअभियान बजाज सर्कल (बजरंग कांटा) से शुरू होकर
कल्याण हॉस्पिटल – साहोटिया पेट्रोल पंप – कल्याण सर्किल – रेलवे स्टेशन तक चलाया गया।
इस दौरान पूरी सड़क पर फैले अस्थाई अतिक्रमण को सख्ती से हटाया गया।
फुटपाथों से ठेले, काउंटर और बेंच जब्त
टीम ने कार्रवाई के दौरान फुटपाथों पर रखे:
- बेंच
- कुर्सियां
- काउंटर
- रेहड़ियां
- ठेले
को जब्त कर लिया।
साथ ही सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़े दोपहिया और चारपहिया वाहनों के चालान काटे गए।
रेलवे स्टेशन के बाहर अवैध ढाबों पर बड़ी कार्यवाही
रेलवे स्टेशन के बाहर पीपल के पेड़ के पास बने अनधिकृत होटल–ढाबों को हटाया गया और उनका सारा सामान जब्त कर लिया गया।
आयुक्त का सख्त संदेश
आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा—
“शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने और जनसुविधा बढ़ाने के लिए अभियान लगातार और सख्ती से जारी रहेगा। किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
अभियान में मौजूद अधिकारी
कार्रवाई में शामिल रहे:
- अतिक्रमण प्रभारी प्रमोद सोनी
- शहर कोतवाल सुनील जांगिड़
- यातायात प्रभारी कृष्ण कुमार धनखड़
- प्रवर्तन दस्ता प्रभारी सुबेदार राकेश कुमार
- नगर परिषद प्रवर्तन टीम
- यातायात पुलिस टीम
- कोतवाली पुलिस
- सफाई निरीक्षक व जॉन प्रभारी