Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई, नवलगढ़ पुलिया से हटाए अतिक्रमण

Anti-encroachment action by Sikar administration from pulia to Piparali

नगर परिषद और यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अवैध सामान जब्त

सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के निर्देश पर सीकर शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। सोमवार को नवलगढ़ पुलिया से लेकर पिपराली रोड तक अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।


नगर परिषद व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

नगर परिषद और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने सड़क के दोनों ओर बने फुटपाथों पर अवैध कब्जों को हटाया। अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त किया गया और नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहनों के चालान भी काटे गए।


पूर्व में दी गई थी समझाइश

प्रशासन द्वारा पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाने की समझाइश दी गई थी, लेकिन उसके बावजूद अवैध कब्जे जारी रहने पर यह सख्त कदम उठाया गया।


अधिकारियों की मौजूदगी में चला अभियान

अभियान में यातायात प्रभारी कृष्ण के नेतृत्व में ट्रैफिक टीम सक्रिय रही, वहीं राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी के नेतृत्व में नगर परिषद का प्रवर्तन दल मौके पर रहा। अग्निशमन अधिकारी लोकेश गोठवाल सहित अन्य स्टाफ ने भी सहयोग किया।


अतिक्रमणकारियों पर आगे भी सख्ती जारी

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी। बार-बार अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जन समर्थन भी मिल रहा है – आमजन ने इस मुहिम का स्वागत किया है, जिससे शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुगम यातायातयुक्त बनाने की दिशा में प्रशासन की यह पहल सराहनीय मानी जा रही है।