Posted inSikar News (सीकर समाचार)

प्लास्टिक पर सख्ती: 1770 किलो जब्त, ₹33 हजार जुर्माना

Sikar authorities seize banned single use plastic during inspection drive

सीकर में प्लास्टिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई
प्लास्टिक पर्यावरण संरक्षण अभियान एवं मिशन लाइफ के तहत सीकर शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक और सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध सख्त प्रवर्तन कार्रवाई की गई।

1770 किलोग्राम प्लास्टिक जब्त
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, सीकर और नगर परिषद सीकर की संयुक्त टीम ने जयपुर रोड स्थित विभिन्न गोदामों और दुकानों पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान 1770 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग व सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया।

₹33,000 का जुर्माना लगाया
नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल ₹33,000 का जुर्माना आरोपित किया गया। यह कदम राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप उठाया गया है।

प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी
यह अभियान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा के नेतृत्व एवं राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल की क्षेत्रीय अधिकारी सविता के निर्देशन में संपन्न हुआ।
अभियान में राजस्व अधिकारी प्रमोद सोनी, प्रवर्तन दस्ता, सहायक कर्मचारी सुरेश निठारवाल, कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता ओजस्व कड़वासरा, सूचना सहायक कुलदीप सिंह खीचड़ सहित मंडल व नगर परिषद के कार्मिक मौजूद रहे।

जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर
अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि आमजन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना भी है, ताकि शहर में प्लास्टिक प्रदूषण पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

प्लास्टिक मुक्त सीकर का लक्ष्य
क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सीकर शहर को प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा
साथ ही नागरिकों से अपील की गई कि वे पॉलीथीन और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें तथा कपड़े या पर्यावरण अनुकूल थैलों का प्रयोग करें।