Posted inSikar News (सीकर समाचार)

Sikar: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में सीकर प्रथम, सवाल- झुंझुनू कौनसे पायदान पर ?

Sikar awarded top position in Rajasthan cleanliness survey 2024

सीकर बना स्वच्छता में नंबर वन शहर

सीकर, राजस्थान के सीकर शहर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
50 हजार से 3 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में सीकर ने राज्यस्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है।


राजधानी जयपुर में हुआ सम्मान समारोह

यह पुरस्कार राजधानी जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने
नगर परिषद प्रशासक रतनलाल स्वामी और आयुक्त शशिकांत शर्मा को
प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।


यह जीत पूरे सीकर शहर की: अधिकारी

आयुक्त शशिकांत शर्मा ने कहा:

“यह सफलता सीकरवासियों की सहभागिता, सफाई मित्रों की मेहनत और परिषद की टीम की लगन का परिणाम है।
हमारा अगला लक्ष्य सीकर को देश के सबसे स्वच्छ शहरों में शामिल करना है।”

वहीं प्रशासक रतनलाल स्वामी ने भी कहा:

“यह सम्मान हर नागरिक की जीत है। यदि हम स्वच्छता को आदत बना लें,
तो आने वाले वर्षों में हम और भी ऊंचे मुकाम हासिल कर सकते हैं।”


टीम के अन्य अधिकारी भी रहे उपस्थित

इस समारोह में सहायक अभियंता नागरमल, कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र गोदारासाहिल अली गौड़ भी मौजूद रहे।
समारोह में सीकर की उपलब्धि पर सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और आगे भी
स्वच्छता अभियान को मजबूत करने का संकल्प लिया।

संभावित आर्टिकल का एंगल:

  • सीकर को जहां 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या वाले शहरों में राजस्थान में पहला स्थान मिला,
    वहीं झुंझुनूं की रैंकिंग को लेकर नागरिकों में जिज्ञासा और सवाल उठ रहे हैं।