सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा 28 मई 2025 (बुधवार) को ग्राम पंचायत भैरूपुरा में रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई करेंगे। यह कार्यक्रम पंचायत समिति धोद क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित किया जाएगा।
प्रशासन गांव की ओर
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं को मौके पर सुनना और समाधान देना है। जिला प्रशासन की यह योजना “प्रशासन गांवों के संग” अभियान के तहत निरंतर क्रियान्वयन में है।
ग्रामीणों से सीधा संवाद
रात्रि चौपाल में कलेक्टर ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे और शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क, राजस्व सहित अन्य विभागों से जुड़ी समस्याएं सुनेंगे। संबंधित अधिकारियों को मौके पर समाधान हेतु निर्देश भी दिए जाएंगे।
अधिकारी रहेंगे मौजूद
चौपाल के दौरान जिला स्तरीय अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और सरपंच भी उपस्थित रहेंगे ताकि समन्वय से समाधान संभव हो सके।