सीकर, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने मंगलवार को वात्सल्य सेवा समिति रैवासा सीकर द्वारा संचालित बाल गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने वहां आवासित बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली।
भिक्षावृत्ति से शिक्षा की ओर
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बताया कि मावण्डा कलां, नीमकाथाना से भिक्षावृत्ति करते पाए गए दो बच्चे वर्तमान में इस बाल गृह में रह रहे हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि इन बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए और उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।
परिसर में पौधारोपण के निर्देश
निरीक्षण में कलेक्टर ने बाल गृह परिसर में पौधारोपण करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा,
“बच्चों के रहने की जगह को हराभरा और स्वस्थ बनाना जरूरी है।”
निरीक्षण में अधिकारी मौजूद
इस अवसर पर बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक गार्गी शर्मा, वात्सल्य सेवा समिति के अध्यक्ष आशिष जैन, गृह अधीक्षक आरती शर्मा और संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा।
जिला कलेक्टर ने कहा कि बच्चों की देखभाल में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए और सभी विभाग सहयोग के साथ कार्य करें।